महापौर चुने जाने पर नगर के लिए इंदौर के विकास की भविष्य की दृष्टि व विचार

महापौर का मेरा घोषणा पत्र।😌 महापौर चुने जाने पर नगर के लिए इंदौर के विकास की भविष्य की दृष्टि व विचार * सभी सफाई कर्मचारियों जिनकी 10 साल से ज्यादा सेवाएं नगर निगम में हो गई हैं कम से कम रु 18000 महीने, हर 5 साल पर, हजार रुपए की वृद्धि पीएएफ मुफ्त चिकित्सा, आदि की निश्चित गारंटी युक्त भुगतान # ठेले वाले व पग मार्गों पर अपनी साग भाजी दूध आदि हाट बाजार की सामग्री बेचकर जीवन गुजारा करने वालों के लिए सुबह 7:00 से 10:00 और रात्रि में 8:00 से 11:00 तक सड़कों पर 20 फुट दाएं बाएं वाहनों के लिए मार्ग छोड़कर, छूट रहेगी। उसमें कोई भी पीली निगम की, खाकी पुलिस की कोई दखलंदाजी व वसूली नहीं होगी। इससे शहर के 50000 लोगों को तत्काल रोजगार मिल जाएगा। #700 वर्ग फीट तक के नक्शे निगम से निशुल्क स्वीकृत किए जाएंगे। 700 वर्ग फिट से 1200 वर्ग फुट के नक्शे रुपए 3 प्रति वर्ग फुट में स्वीकृत किए जाएंगे। 2000 वर्ग फुट तक रुपए 5 प्रति वर्ग फुट नक्शा स्वीकृति, 3000 वर्ग फुट तक रु7/- प्रति वर्ग फुट नक्शा स्वीकृति किसी भी हाल में 10,000 वर्ग फुट तक स्वीकृति के लिए रुपए एक लाख तक। # 10000 वर्ग फुट से ज्यादा के उद्यानों में निशुल्क पुस्तकालय की व्यवस्था की जाएगी। # बच्चों को उद्यानों में वृक्षारोपण, जल सिंचन, बागवानी की प्रायोगिक शिक्षा दी जायेगी। ताकि वे पर्यावरण की समझ व सुरक्षा के साथ भविष्य में हरियाली और वृक्षों के महत्व को समझ उसके निरंतर विकास में सहयोगी बनें। # हर हाल में धार्मिक स्थलों और शैक्षणिक संस्थानों से शराब दुकानें 500 मीटर दूर हों। इसका कड़ाई से पालन किया जाएगा। # शहर में 1GB की गति का डाटा खड़े किए गए टावरों से निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। # नगर के भारी यातायात वाले क्षेत्रों में तत्काल 30x9 वर्ग फुट की बसों का संचालन बंद कर, 20x6 वर्ग फुट की बसें संचालित की जायेंगी। # नगर में लगे कैमरो से दुर्घटना वाले मोड़ों, चौराहों, मार्गों की पहचान कर, सुधारों की व्यवस्था की जाएगी। # किसी भी नए कंक्रीट सड़क निर्माण से पहले, दोनों तरफ दो 2 वर्ग फुट की खंतियां, जल निकासी जलापूर्ति गैस पाइप लाइन केबल पाइप लाइन आदि के लिए निर्माण से पहले ही बना दी जाएंगी। ताकि जनधन भी बर्बाद ना हो और जनता को बार-बार सड़क खोदने से दुर्घटनाओं व परेशानियों का शिकार ना होना पड़े। # सभी मोहल्लों में होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक निशुल्क चिकित्सालय खोले जाएंगे। # हर मोहल्ले के बाग बगीचों में लॉन टेनिस टेबल टेनिस बैडमिंटन कबड्डी खो-खो मैदानों की निशुल्क व्यवस्था करवाने के साथ हर वर्ष निगम की तरफ से मोहल्ला स्तर से जिला स्तर तक प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी ताकि खेलों का विकास हो सके। # पूरे इंदौर और हर मोहल्ले की सभी कंक्रीट सड़कों का टोपो और कान्टूर मैप से त्वरण बैग से वर्षा के जल को मोहल्ले में स्थित बाग बगीचों के जालीदार 10x10 फुट के जालीदार गड्ढों में पानी उतारकर हर मोहल्ले के भू जल स्तर को बढ़ाकर, पूरे साल ट्यूबवेल में पानी मिलते रहने की व्यवस्था की जाएगी। * कोई भी कंक्रीट सड़क निर्माण से पहले टोपो और कान्टूर मैप से त्वरण वेग से आबादी के घनत्व के अनुसार पाइप लाइन की व्यवस… * इंदौर की ऐतिहासिक नदियों के जल संग्रहण बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर पुनः जागृत कर उसमें नर्मदा जल प्रवाहित कर नगरीय क्षेत्र के भूजल स्तर को बढ़ाना। *अधिकांश निगम की सीमा के मार्गों के प्रकाश व्यवस्था को सौर स्वचालित व्यवस्था में परिवर्तित करना। * इंदौर नगर निगम की सीमा पर चल रहे सभी नारंगी और लाल धर्म श्रेणी के घातक उद्योगों को नगर से बाहर कर, उनकी पुनर्स्थापना की व्यवस्था # इंदौर की कपड़ा मिलों को जो इंदौर के विकास की साक्षी रही है पुनः जागृत करने के लिए जन सहयोग और सरकार के सहयोग से जागृत कर पुराना वैभव लौटाने का प्रयास किया जाएगा # इंदौर वासियों के निगम के कोरोना काल के सन 2020 व 21के अप्रैल से सितंबर तक 6- 6 महीने के टैक्स माफ कर दिए जाएंगे। # निगम द्वारा किसी भी प्रकार की कोई अवैध वसूली सफाई के नाम पर इंदौर वासियों से नहीं की जाएगी। क्योंकि कचरे से निगम गैस व खाद बनाकर मोटी कमाई करता है। # निगम की सीमा में प्रतिदिन कम से कम आधा घंटे जलापूर्ति की स्थाई व्यवस्था की जाएगी। # जलापूर्ति के 50 साल पुरानी स्थाई स्त्रोतों यथा नदियों तालाबों बावड़ियों को पुनर्जीवित कर उनके जल उपयोग के साथ उनका सौदर्यीकरण भी किया जाएगा। # वर्षा के जल को मोहल्लों में रोक कर सभी बाग बगीचों में जालीदार कुए बनाकर पानी को एकत्रित कर धरती में उतार कर पुनः सारे ट्यूब बेल्स को भी रिचार्ज कर भूजल स्त्रोत का स्तर ऊपर उठाने का प्रयास किया जाएगा। # प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तक सांय 5:30 से 8:00 बजे तक यातायात संकेतकों का समय 40 सेकंड सघन यातायात क्षेत्रों में, अन्य क्षेत्रों में अधिकतम 20 सेकंड, बाकी समय में सघन क्षेत्रों में 25 सेकंड कम यातायात वाले क्षेत्रों में 15 सेकंड का हरा संकेत रहेगा। सारे संकेतकों को समय और दूरी के हिसाब से संयोजित किया जाएगा। ताकि हर चौराहे पर भीड़ इकट्ठी ना हो यातायात सुगम चलता रहे। * पिछले 22 साल में, जल निकासी पर रु 3000करोड़, जलापूर्ति पर किए गए कुल रू 3000करोड़ खर्च का भौतिक डीपीआर के साथ उस समय लागू लोनिवि के एस ओ आर से मुल्यांकन कर दस्तावेजी पुनः अंकेक्षण के बाद सभी आयुक्तों से लेकर इंजीनियरों व ठेकेदारों पर भ्रष्टाचार की जांच कर सभी दोषियों पर एफ आइ आर की जाने के बाद धन की वसूली के साथ सजा की व्यवस्था। * 540 MLD पानी का भौतिक अंकेक्षण के साथ डीपीआर की व्यवस्था के साथ जलापूर्ति की कहां व्यवस्था की गई थी। पानी आने के बाद किन कालोनियों, फैक्ट्रियों को आपूर्ति में कितने करोड़ किसने हजम कर वास्तविक हकदारों का हक छीना गया। की जांच कर पुराने रहवासियों के लिए नर्मदा जल की व्यवस्था की जाएगी। * निगम की सड़कों पर प्रति वर्ष मरम्मत पर रु300करोड़ खर्च नई सड़कों के निर्माण पर रु1000 करोड़ से ज्यादा का खर्च के बाद भी खराब सड़कों से दुर्घटनाओं की जांच करवा कर, अंकेक्षण, डीपीआर से जांच मुल्यांकन भ्रष्टाचार पाये जाने पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही। * सभी नेताओं पार्षदों के अनुशंसा और उनके रिश्तेदारों जो वहां मजदूरी पंजी पर कार्यरत हैं। मुफ्त की तनख्वाह ले रहे हैं। कोई काम धाम नहीं करते हैं। सबको नौकरी से हटाने धन की वसूली करने और सब के खिलाफ f.i.r. लिखवा कर सब को अंदर करने की व्यवस्था की जाएगी। *निगम के सारे स्कूलों में अच्छी शिक्षा के लिए, सभी स्कूलों का शैक्षणिक स्टाफ का कायाकल्प। कोई भी बाजार व्यवस्था, विद्युत, निगम के बगीचों के, सफाई कर्मचारी, दरोगा, जोन इंचार्ज एक ही स्थान पर 6 महीने से ज्यादा काम नहीं करेगा। * कोई भी प्रतिनियुक्ति पर आया कर्मचारी अधिकारी इंजीनियर डॉक्टर 3 बार से ज्यादा होने पर तत्काल स्थानांतरित कर दिया जाएगा। *निगम की संपत्तियों, से आय की व्यवस्थाओं का पुनर्मूल्यांकन। *तत्काल बीआरटीएस की सारी रेलिंग हटा दी जाएगी। और यातायात को सुचारू शुभम बनाया जाएगा।* इंदौर की ऐतिहासिक नदियों के जल संग्रहण बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर पुनः जागृत कर उसमें नर्मदा जल प्रवाहित कर नगरीय क्षेत्र के भूजल स्तर को बढ़ाना। * इंदौर नगर निगम की सीमा पर चल रहे सभी नारंगी और लाल धर्म श्रेणी के घातक उद्योगों को नगर से बाहर कर, उनकी पुनर्स्थापना की व्यवस्था इंदौर की कपड़ा मिलों को जो इंदौर के विकास की साक्षी रही है पुनः जागृत करने के लिए जन सहयोग और सरकार के सहयोग से जागृत कर पुराना वैभव लौटाने का प्रयास किया जाएगा # इंदौर वासियों के निगम के कोरोना काल के सन 2020 व 21के अप्रैल से सितंबर तक 6 महीने के टैक्स माफ कर दिए जाएंगे। # जलापूर्ति के 50 साल पुरानी स्थाई स्त्रोतों यथा नदियों तालाबों बावड़ियों को पुनर्जीवित कर उनके जल उपयोग के साथ उनका सौदर्यीकरण भी किया जाएगा। # प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तक सांय 5:30 से 8:00 बजे तक यातायात संकेतकों का समय 40 सेकंड सघन यातायात क्षेत्रों में, अन्य क्षेत्रों में अधिकतम 20 सेकंड, बाकी समय में सघन क्षेत्रों में 25 सेकंड कम यातायात वाले क्षेत्रों में 15 सेकंड का हरा संकेत रहेगा। सारे संकेतकों को समय और दूरी के हिसाब से संयोजित किया जाएगा। ताकि हर चौराहे पर भीड़ इकट्ठी ना हो यातायात सुगम चलता रहे। # पग मार्गों की रात्रि कालीन व्यवस्था में स्वतंत्र खंभों पर और चौराहे की सारे संकेतकों को सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगा। # सभी प्रकार के टेंडर, खरीद, निर्माण, सारे धन की आवक, वसूली, खर्च जावक का सारा लेखा-जोखा सूचना अधिकार अधिनियम की धारा 4 के अंतर्गत निगम की साइट पर आंचलिक कार्यालयों के हिसाब से सार्वजनिक किया जाएगा। # सन 2000 से अभी तक निगम ने सड़कों से लगभग 2लाख गायें उठाई। वहां के कर्मचारी अधिकारियों ने अधिकांश को कसाईयों को बेचकर, उनके चारा दवाई आदि का पैसा भी उसका पैसा हजम कर गए। इससे संबंधित सभी अधिकारियों कर्मचारियों की जांच बैठा कर सार्वजनिक कर भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत सभी पर मुकदमा चलाया कर सजा के साथ उनकी संपत्तियों पर भी बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की व्यवस्था की जाएगी। # बच्चों के लिए सार्वजनिक उद्यानों में खेलने की सुविधा के साथ, पढ़ाई की व्यवस्था भी की जाएगी। ताकि प्रकृति का आनंद लें, पढ़ाई कर सकें। # नगर के भारी यातायात दबाव वाले क्षेत्रों में बैलगाड़ी चालन पूरी तरह बंद किया जाएगा। # जलापूर्ति के 50 साल पुरानी स्थाई स्त्रोतों यथा नदियों तालाबों बावड़ियों को पुनर्जीवित कर उनके जल उपयोग के साथ उनका सौदर्यीकरण भी किया जाएगा। # वर्षा के जल को मोहल्लों में रोक कर सभी बाग बगीचों में जालीदार कुए बनाकर पानी को एकत्रित कर धरती में उतार कर पुनः सारे ट्यूब बेल्स को भी रिचार्ज कर भूजल स्त्रोत का स्तर ऊपर उठाने का प्रयास किया जाएगा। # सार्वजनिक स्वच्छ जल की प्रयोग लगाकर प्रदूषण व जनता का स्वास्थ्य बिगाड़ने वाली प्लास्टिक की जल की बोतलों का प्रयोग न्यूनतम किया जाएगा। # सड़कों की बार-बार तोड़ फोड़ से भ्रष्टाचार कर हजम किए जाने वाले धन का अपव्यय रोकने जनता की परेशानियों को खत्म करने वाह दुर्घटनाओं से जन सुरक्षा के लिए सड़कों के दोनों तरफ 3-3 फुट की ढकी हुई सीमेंट ब्लॉक से खंतियों का निर्माण कर दिया जाएगा ताकि पाइप लाइनों केवल लाइनों जल निकासी स्टॉर्म वाटर लाइन डालने सुधार, मरम्मत आदि की व्यवस्था बिना सड़क खोदे स्थाई रूप से की जाएगी। # शहर की सड़कों के सारे यातायात संकेतकों को भीड़ वाले क्षेत्रों में 30 किमी प्रति घंटे की, प्रति मिनट 500मीटर और कम सघन क्षेत्रों में 45 किमी प्रति घंटे की गति से प्रति मिनट 750मी. की गति पर समय निर्धारित कर दिए जाएंगे। जिससे वाहन चालक निर्बाध एक छोर से दूसरे छोर तक निकल सकें। ताकि अनावश्यक पेट्रोल डीजल बर्बाद ना हो प्रदूषण को नियंत्रण किया जा सके वाह चालकों का समय बचाया जा सके। # जनता का डाटा 311 एप के माध्यम से गूगल व माइक्रोसॉफ्ट के पास इकट्ठा होता है। साथ ही उसके मोबाइल नंबर से वह डाटा हैकर्स चुराकर भविष्य में दुरुपयोग कर सकते हैं। इसके लिए इंदौर नगर निगम की साइट पर ही अपनी शिकायतों आवेदन डालने की स्वतंत्र व्यवस्था की जाएगी। ताकि जनता का डाटा और उसके मोबाइल नंबरों की गोपनीयता सुरक्षित रखी जा सके।
Other Sections - Organisations
 
Home | About Us | Organisations | Districts In M.P. | Divisions In M.P. | Local Bodies In M.P. | Universities | Advertise with us | Disclaimer | Contact Us | Feedback | Admin
Copyright © 2011-12 samay maya all rights reserved.