कमलनाथ और उसका सारे मंत्रियों केे गिरोह का 1 सूत्री वसूली का कार्यक्रम चला

मध्यप्रदेश में कई विभागों में एक एक दो दो महीने से अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन नहीं बट पाया है जिसमें वर्क चार्ज दैनिक वेतन भोगियों को मिथुन वितरण की समय की व्यवस्थाएं कांग्रेस के आने के बाद से बिगड़ चुकी हैं कई कई जगह दो तीन 3 महीने तक इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है जैसा कि मेरे पास आने को विभागों से जानकारियां लगातार मिल रही हैं कमलनाथ और उसका सारे मंत्रियों का गिरोह केवल 1 सूत्री दोनों हाथों से चारों तरफ से जैसे हो जहां पर हो केबल और केवल वसूली का कार्यक्रम चल रहा है। अधिकांश मंत्रियों के पट्ठे बेटे दमाद और रिश्तेदार चारों तरफ से वसूली में जुटे हुए हैं स्थानांतरण के बहाने सरकारी संपत्तियों की खरीद बिक्री उनकी ठेकेदारों के भुगतान जमीनों खनिजों सरकारी जमीनों पर कब्जे आदि का खेल सामने से भू-माफिया को मुक्त करवाने की आड़ में स्वयं भू माफिया बन जिलों की जिलाधीशों और सहायक, उपजिलाधीश, तहसीलदार से लेकर पटवारी के साथ मिलकर नजूल की भूमि, वन भूमि, सरकारी भूमि, पशुओं के लिये चराई की मुक्त गांव की चरनोई की भूमि, सरकारी विभागों की अपने आवासीय एवं विभागीय परिसरों, शिक्षा विभाग के विद्यालयों की महाविद्यालयों की भूमि पर, गृह निर्माण मंडल नगर पालिका निगम उद्यानिकी, कृषि, वन विभाग आदि की भूमियों पर अवैध कब्जे अवैध निर्माण जो बरसों से खड़े हुए हैं उनको हटाने कब्जे वापस दिलवाने की अपेक्षा उनको डरा धमका कर सभी मंत्री अधिकारी मोटी वसूली कर नेताओं मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्रियों के चरणों में डालकर अभी तक हजारों करोड़ की कमाई की जा चुकी है यह सारा पाखंड यदि सच्चाई और ईमानदारी के साथ किया जाए तो सचमुच प्रदेश के भविष्य के लिए सुखद होगा परंतु यहां सारा युद्ध केबल वसूली के लिए चमकाने धमकाने और पुराने नेताओं को उनकी सत्ता की धमक बैठाने पुराने बदले पूरे करने के लिए चलाया जा रहा है दूसरी तरफ यथार्थ में मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार वित्तीय रूप से अपनी लूट कसूर के कारण न केवल आते देख कमजोर हो गई है वरन इसने पिछले 50 सालों का इतिहास बदल दिया है जनवरी से अभी तक लगातार कोषालय ओके सरवर ऊपर भुगतान रोके जा चुके हैं ठेकेदारों के आपूर्तिकर्ताओं के यहां तक की सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन भुगतान तक समय पर नहीं हो रहे हैं इसके विपरीत अपनी नाकामियों को छुपाने नियमित रूप से दूरदर्शनीय समाचार श्रृंखलाओं पर और बड़े दैनिक समाचार पत्रों में अपनी उपलब्धियों के फर्जी विज्ञापन करोड़ों रुपए खर्च करके प्रदेश में और देश में छापे जा रहे हैं इसके साथ ही मुंबईया पोस फिल्मी नगरवधूओं के और देश के खिलाफ बोलने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के कलाकारों से जो आईफा अवार्ड किया किया जाना है उसमें जनता से लूटे गए धन को लुटाया जाएगा। इसके साथ ही पेट्रोल डीजल गैस शराब मैं भी भारी लूट का तांडव मचा हुआ है मध्य प्रदेश में गैस का सिलेंडर 14 लीटर का पौने ₹900 का आपूर्ति किया जा रहा है इतना ही नहीं एक तरफ शराबबंदी का गुणगान करने वाली कांग्रेस अब पुनः शराब दुकानों का नीलामी विक्रय पुणे घोर अय्याश भ्रष्ट जालसाज डकैत हिंदुओं के मंदिरों की जमीनों भवनों को जैसे इसके बाप की जागीर हो और ये संकर हिंदू उनको भी बैच कर खा जाना चाहता है
Other Sections - Organisations
 
Home | About Us | Organisations | Districts In M.P. | Divisions In M.P. | Local Bodies In M.P. | Universities | Advertise with us | Disclaimer | Contact Us | Feedback | Admin
Copyright © 2011-12 samay maya all rights reserved.